हिंदी उत्सव का विवरण (Hindi Fest Report)
हिंदी भारत में सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषा है और इसे राजभाषा का दर्जा प्राप्त है |हिंदी सप्ताह मनाने का कारण यह है की सब इसके महत्व को समझे |
दिल्ली पब्लिक स्कूल श्रीनगर में हिंदी सप्ताह 22 अगस्त से लेकर 30अगस्त तक मनाया गया जिसमे सभी छात्रों ने बढ़ -चढ़ कर अपना -अपना योगदान दिया |बच्चों ने अपनी कक्षा तथा कक्षा के बाहर विभिन्न प्रकार के हिंदी चार्ट और पोस्टर बनाकर उसमें अपने विचार, कविताएँ,कहानियाँ, चुटकुले, दोहे आदि लिखे और बोर्ड पर लगाए जो दिखने में अति सुन्दर लग रहे थे | बच्चों के माता -पिता और अध्यापिका के पूरे सहयोग से इस कार्य को सम्पन्न किया गया | सभी विद्यार्थियों ने अपने -अपने चार्ट पर लिखे विचारों को पूरी कक्षा के सामने पढ़कर भी सुनाये तथा उनमें से कुछ विद्यार्थियों को चुनकर 30 अगस्त के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तैयार किया गया |
दिल्ली पब्लिक स्कूल श्रीनगर में मंगलवार (30-8-2022) को हिंदी उत्सव मनाया गया |उत्सव में बच्चे रंग -बिरगे कपड़ो में सजकर आए थे |नवदीप सिंह तथा ख़ादिजा बक्शी कक्षा चौथी ‘ब’ के छात्रों ने हिंदी उत्सव का आरम्भ सुबह की प्रार्थना द्वारा किया गया | उसके उपरांत हिंदी अध्यापिका गुरमीत कौर द्वारा इस शुभ अवसर पर भाषण दिया गया जिसमे उन्होंने हिंदी के महत्व के बारे में बतलाया | इस उत्सव पर एल. के. जी से लेकर चौथी कक्षा के छात्रों ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया तथा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए | अंत में मुख्य अतिथि रजनी मैटो तथा फौजीया कादिर द्वारा हिंदी उत्सव के पर्व पर कुछ शब्द कहे गए तथा सभी छात्रों का धन्यवाद किया गया जिन्होने इसमें बढ़ -चढ़ कर भाग लिया |
मैं आशा करती हुँ की हम आने वाले साल में यह पर्व इसी जोश और हर्षोल्लास से मनाएंगे |